FRIENDS MEDIA – BIHAR DESK
औरंगाबाद मुख्यालय में स्थित नगर थाना परिसर में शुक्रवार को नए साइबर थाना का शुभारंभ किया गया। इस थाना का उद्घाटन पुलिस कप्तान स्वप्ना गौतम मेश्राम ने फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि थाना खोलने का उद्देश्य साइबर अपराधियों पर शिकंजा कसना है। दिन प्रति दिन साइबर अपराध बढ़ रहे हैं और लोग ना समझी में इसका शिकार होते जा रहे हैं। वहीं इस पर स्थायी रूप से त्वरित कार्रवाई नहीं होने से अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा था।
अब साइबर थाना खुल जाने से ऐसे अपराधों पर नियंत्रण होगा और त्वरित कार्रवाई कर सजा दिलाई जाएगी। एसपी ने बताया कि इस थाने में साइबर थानाध्यक्ष के अलावा अन्य कर्मी व कंप्यूटर ऑपरेटर भी कार्यरत होंगे । कहीं से भी किसी प्रकार का कोई भी साइबर से जुड़े अपराध हो तो इस थाने में लिखित रूप से या ऑनलाइन ईमेल के माध्यम से केस दर्ज करा सकते हैं। उस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
वहीं महिलाओं से जुड़े अपराध पर विशेष ध्यान रहेगा। जो भी साइबर अपराध होंगे उसके लिए लिखित के अलावे ईमेल व डाक के माध्यम से भी केस दर्ज करा सकते हैं। केस दर्ज के बाद अनुसंधान कर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर पुलिस पदाधिकारी नव वैभव, नगर थानाध्यक्ष सतीश शरण बिहारी, देवानन्द राउत समेत कई अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।