CRIME/NEWS – बंगाल से हत्या कर औरंगाबाद भागे युवक को बंगाल पुलिस ने किया गिरफ्तार , ले गयी अपने साथ

FRIENDS MEDIA DESK-AURANGABAD
बुधवार की देर शाम कलकत्ता से हत्या कर भागे आरोपित की तलाश में औरंगाबाद पहुंची कलकत्ता पुलिस ने देव पुलिस के सहयोग से आरोपी युवक को गिरफ्तार किया हैं। जानकारी देते हुए देव थानाध्यक्ष ने बताया कि 6 मार्च को देव थाना क्षेत्र के बरई बिगहा गांव निवासी कुंदन कुमार ने कलकत्ता के हरिडेग पोस्ट थाना क्षेत्र में पैसे हड़पने का नियत से बप्पा नामक व्यक्ति को हत्या कर वहा से फरार हो गया था,लेकिन कलकत्ता की पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में हत्या का खुलासा करते हुए कुंदन कुमार की पहचान कर लिया जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। थानाध्यक्ष ने कहा कि गिरफ्तार युवक कलकत्ता में चाय की दुकान में काम करता था। इसी बीच दुकान मालिक व कुंदन एक साथ सोने के लिए चले गए। तभी कुंदन को पैसा हड़पने का लालच हो गया और पास में रहें लोहे की मूर्ति उठाकर उसके सिर पर हमला बोल दिया। जिससे बप्पा की मौत हो गई थी। कलकत्ता पुलिस ने गिरफ्तार युवक को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराने व सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद उसे कलकत्ता लेकर चली गयी।

You May Have Missed