साइक्लोथॉन: अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के पूर्व साइकिलिंग फॉर वीमेन हेल्थ प्रोमोशन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

औरंगाबाद:- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के पूर्व रविवार को आज जिला स्वास्थ्य समिति औरंगाबाद द्वारा संचालित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र औरंगाबाद के सौजन्य से “साइक्लोथोन: साइकिलिंग फॉर वीमेन हेल्थ प्रोमोशन” विषय के तहत साइकिल रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में डेवलपमेंट पार्टनर के सदस्य एवं स्कूली छात्राओं ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए सदर प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्याम कुमार द्वारा बताया गया कि महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से निर्देशानुसार विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं. इसी क्रम में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह हेल्थ वैलनेस सेंटर के माध्यम से साईकिल रैली का आयोजन किया गया है.

विदित हो कि हर वर्ष आठ मार्च को विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के प्रति सम्मान, प्रशंसा और प्रेम प्रकट करते हुए, महिलाओं के आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक उपलब्धियों एवं कठिनाइयों की सापेक्षता के उपलक्ष्य में उत्सव के तौर पर “अंतराष्ट्रीय महिला दिवस” मनाया जाता है.

इस आयोजन में रैली का प्रारम्भ शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सोन कॉलोनी औरंगाबाद से हुआ तथा रमेश चौक पर आकर समाप्त हुआ. सदर प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्याम कुमार द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर अग्रसर किया गया तथा समापन के अवसर पर साइकिल रैली में भाग लेने वाले लोगों को शीतल पेय पिलाया गया.

इस अवसर पर जिला स्वास्थ समिति के डीपीसी नागेंद्र कुमार केसरी, यूनिसेफ के बीएमसी श्याम कुमार सहित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहे.