AURANGABAD : एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का हुआ आयोजन, देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों पर झूम उठे दर्शक 

FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK

औरंगाबाद जिले में शनिवार की शाम अनुमंडल प्रशासन तथा सैनिक कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्र की बलिवेदी पर अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले  वीर तथा शहीद सैनिकों के सहायतार्थ एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन नगर भवन में किया गया। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौतम शरण ओमी, जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह , क्षेत्रीय पदाधिकारी सैनिक कल्याण निदेशालय गृह विभाग , पटना , राजेश कुमार वर्मा, जिला परिवहन पदाधिकारी बालमुकुंद प्रसाद,  वाणिज्य कर आयुक्त सुनील कुमार,  वाणिज्य कर उपायुक्त मनोज कुमार पाल, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी नीलम कुमारी मिश्रा , सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा अमृत ओझा एवं अन्य पदाधिकारियों के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में सैनिक कल्याण निदेशालय से पंजीकृत प्रतिभागियों के द्वारा राष्ट्रभक्ति देश प्रेम एवं राष्ट्रीयता पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन एवं प्रदर्शन किया गया। निदेशालय से आए हुए प्रतिभागी कुमार बृजेश पूर्णिमा एवं आकांक्षा के द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां दी गई इनके प्रदर्शन से अनुग्रह नारायण नगर भवन औरंगाबाद में बैठे दर्शकों ने सराहा तथा देश प्रेम राष्ट्रीयता राष्ट्र भक्ति के लिए प्रेरित भी किया ।अनुग्रह नारायण नगर भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न संस्थान के प्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे। सितयोग इंजीनियरिंग कॉलेज के चेयरमैन कुमार योगेंद्र नारायण सिंह सचिव राजेश कुमार सिंह, भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह, प्रोफेसर विजय कुमार सिंह, लव कुमार सिंह, शैलेंद्र सिंह, राकेश सिंह, प्रफुल्ल सिंह, जेम्स इंगलिश स्कूल के सचिव चार्ल्स जिला जूनियर रेड क्रॉस के कॉउंसलर सह सचिव डॉ निरंजय कुमार आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के अध्यक्ष अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत ने अपने संबोधन ने कहा कि एक शाम शहीदों के नाम देश के युवाओं को प्रेरित करने वाला कार्यक्रम है। यह कार्यक्रम राष्ट्र की बलिवेदी पर अपने प्राणों को न्यौछावर तथा बलिदान देने वाले सैनिकों के लाभार्थियों के लिए किया जाता है ताकि उनके जीवन यापन एवं जीवन निर्वाह में किसी प्रकार की कोई कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े। कार्यक्रम के अंत में आयोजित सम्मान समारोह में अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा सभी प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया।