AURANGABAD: शादी का झांसा देकर युवती के साथ यौन शोषण करने वाले युवक को पुलिस ने भेजा जेल

FRIENDS MEDIA DESK-AURANGABAD

गोह थाना क्षेत्र के एक गांव में छः महीने पूर्व शादी की नियत से 14 वर्षीय किशोरी को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने के मामले में किशोरी अपने मां के साथ गोह थाने आकर मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया जाता है कि गांव के एक युवक कमलनयन ने किशोरी युवती को भगाकर पंजाब ले गया। होली के समय जब वह गांव पहुंचा तो किशोरी मां ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त युवक को गांव से ही गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि किशोरी की मां के बयान पर पोक्सो अधिनियम व दहेज अधिनियम के तहत कांड संख्या 78/22 दर्ज किया गया है। जिसमें युवक को आरोपित किया गया है। कांड के अनुसंधानकर्ता एसआई केडी यादव ने किशोरी का चिकित्सीय जांच कराकर न्यायालय में 164 का बयान दर्ज करवाया तथा न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने युवक को जेल भेज दी है वहीं किशोरी को परिजनों को सौंप दिया है।

You May Have Missed