AURANGABAD : एसबीआई के 67वां स्थापना दिवस पर क्षेत्रीय प्रबंधक ने किया वृक्षारोपण , कहा सांसे अनमोल है सभी अपने जन्मदिन पर जरूर लगाएं पौधे

FRIENDS MEDIA – BIHAR DESK

औरंगाबाद जिले मे भारतीय स्टेट बैंक ने 1 जुलाई को अपना 67 वां स्थापना दिवस मनाया ।जिसे लेकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों में खासा उत्साह देखा गया । बैंक कर्मियों ने स्टेट बैंक को प्रत्येक व्यक्ति का एकमात्र विकल्प बनाने का निरंतर प्रयास करने का संकल्प लिया। इसके पश्चात बैंक ने अपने सामाजिक सरोकार की भूमिका को आगे बढ़ाते हुए पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण के लिए एक कदम और आगे बढ़ाया है। भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक रवि भूषण दयाल के नेतृत्व में बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों ने लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल में पौधा रोपण किया। वहीं बैंक कर्मियों ने पौधों की सुरक्षा का संकल्प भी लिया। बैंक कर्मियों को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा की वैसे तो हम अपना 67वां बैंक दिवस मना रहे हैं, परन्तु हमारा गौरवशाली अतीत भी रहा है।

सन् 1806 में बैंक ऑफ बंगाल व उसके बाद बैंक ऑफ मद्रास और बैंक आफ बाम्बे की स्थापना हुई। 1921 में इन तीनों बैंको का विलय करके इंपीरियल बैंक बनाया गया। आजादी के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवा उपलब्ध कराने के लिए भारतीय संसद ने एक अधिनियम द्वारा पहली जुलाई, 1955 को भारतीय स्टेट बैंक का गठन किया और इंपीरियल बैंक का इसमें विलय कर दिया। उसके बाद से प्रत्येक वर्ष पहली जुलाई को स्टेट बैंक दिवस के रुप में मनाया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि बैंक कर्मियों के कड़ी मेहनत का यह नतीजा है कि भारतीय स्टेट बैंक निरंतर आगे की ओर बढ़ कर बुलंदियों की नई ऊंचाई को छू रहा है। इस अवसर पर, क्षेत्रीय प्रबंधक रवि भूषण दयाल, मुख्य प्रबंधक सतीश कुमार, नवनीत कुमार, राजेश कुमार, के अलावा वरीय अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।