AURANGABAD – बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लेकर आया डिज्नीलैंड मेला, आकर्षक भूत बंगला के साथ , डरना मना है

FRIENDS MEDIA BIHAR DESK

औरंगाबाद । शहर में एक बार फिर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान बरसाने फन पार्क डिजनीलैंड मेला लग चुका है। बता दें कि यह मेला शहर के गांधी मैदान में लगा है। जिसकी खूबसूरती लोगों को खूब भा रही है। इस मेले में छोटे बड़े सभी लोगों के लिए मनोरंजक झूलों के साथ- साथ आकर्षक दुकाने सजी हैं ,जहां जरूरत की सभी सामान उपलब्ध हैं । मनोरंजन के लिए हवा झूला, स्कॉर्पियो झूला, वाटर वोट, ब्रेक डांस , डोरा-तोरा, सुपर ड्रेगन, सुपर नौका, मिक्की माउस, जम्पिंग, 3डी शो के साथ साथ आर्कषक भूत बंगला की व्यवस्था है , जिसका लोग जमकर लुफ्त उठा रहे हैं।

वहीं कश्मीरी उलेन कपड़े , कॉस्मेटिक , तरह तरह के खिलौने , निशानेबाजी , रिंग चैलेंज और चटपटे व्यंजनों से यह मेला सजा पड़ा है। इस मेले में काफी भीड़भाड़ व बच्चों की किलकारियां गूंजती दिखाई दी ।

मेला संचालक गोपाल सिंह ने बताया कि यह मेला बच्चों के लिए खाश तौर पर लगाया जाता है। समय समय पर जब बच्चों को ऐसे माहौल में कुछ पल समय बिताने का मौका मिलता है तो इससे न सिर्फ बच्चों का मनोरंजन होता है बल्कि उनका मानसिक विकाश भी होता है। वहीं इस मेले में सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरी तरह लाइटिंग व सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं । उन्होंने ने बताया कि शहरवासी अपने पूरे परिवार के साथ इस वर्ष की विदाई एवं नए वर्ष के आगमन पर पूरा आनन्द उठा सकते हैं।