AURANGABAD : ससुराल वालों की पिटाई से विवाहिता की हुई मौत , कार व नकद नही देने पर विवाहिता की हुई थी पिटाई

FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK

औरंगाबाद जिले में ससुराल वालों की पिटाई से एक विवाहिता की इलाज के दौरान मौत हो गई । मृतिका फेसर थाना क्षेत्र के मिरताही गांव निवासी अजय यादव की पुत्री है। जिसकी सदर अस्पताल में इलाज के दौरान शुक्रवार की देर रात मौत हो गयी। मृतिका के भाई विंदेश्वर कुमार ने बताया कि उसकी मौत गहरी चोट के के कारण हुई है जो चोट उसके ससुराल वालों ने दिया है। उसने बताया कि वह अपनी बहन की शादी पिछले वर्ष अप्रैल में गया जिले के बांके बाजार थाना अंतर्गत सौंदाहा गांव निवासी वीरेंद्र यादव के पुत्र बसन्त यादव के साथ बड़े ही अरमान व धूमधाम से की थी। शादी के बाद ससुराल वाले हमेशा उसे अपने पिता से एक कार खरीदवाने व चार लाख रुपये मांगने को कहते थे ।

मृतिका की फाइल फोटो

जानकारी पाकर हमलोग उसे कुछ पैसे दिए और बाद में भी देने के लिए आश्वासन दिए। लेकिन इस बात को लेकर उसके ससुराल वाले मेरी बहन को लगातार पड़तारीत व मारपीट करने लगे । हमलोगों को जब मालूम हुआ तब शुक्रवार को वहां गया और देखा कि मेरी बहन वेजान पड़ी है। जिसके बाद हमलोग उसे इलाज के लिए लेकर औरंगाबाद सदर अस्पताल लेकर आये और इलाज के लिए भर्ती किये, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। इधर मामले की सूचना पाकर अस्पताल पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Previous post

AURANGABAD : शिक्षक की हैवानियत आयी सामने , विलम्ब से स्कूल पहुंचने पर छात्र की न सिर्फ दो सौ बार उठक-बैठक कराई बल्कि गला दबाकर किया जख्मी

Next post

AURANGABAD : छेड़खानी के दो आरोपी को न्यायालय ने सुनाई तीन साल की सजा , दो-दो हजार जुर्माना

You May Have Missed