AURANGABAD : शिक्षक की हैवानियत आयी सामने , विलम्ब से स्कूल पहुंचने पर छात्र की न सिर्फ दो सौ बार उठक-बैठक कराई बल्कि गला दबाकर किया जख्मी

FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK

कहा जाता जीवन मे माता-पिता के बाद अगर किसी का स्थान होता है तो वह है गुरु का यानी शिक्षक का। जो जन्म के बाद कर्म देकर व्यक्ति को महान बनाता है, परन्तु इन सभी तथ्यों को ताख पर रखकर एक शिक्षक द्वारा दरिंदगी की सारी हदें पार कर देने का मामला सामने आया है। बतादें की गांधी निवासी श्रवण कुमार के बेटे कुणाल कुमार जो सनराइज पब्लिक स्कूल के आठवीं कक्षा का छात्र है। कुणाल की गलती सिर्फ इतना ही थी कि शुक्रवार को स्कूल के परेड में थोड़ी विलम्ब से पहुंचा। जिसके बाद स्कूल के प्रिंसिपल ने न सिर्फ उसे छड़ी से पीटा उसके बाद दो सौ बार उठक-बैठक लगवाई बल्कि गला पकड़कर दबाने लगा।

छात्र बुरी तरह छटपटाने लगा जिसके बाद उसे छोड़ा गया । छात्र के गले मे प्रिंसिपल के नाखून भी लग गए जो तस्वीर में दिख रहा है। जब छात्र ने इस घटना की आपबीती अपने पिता को सुनाई तो वे आक्रोशित हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में हम उक्त शिक्षक पर मुकदमा करेंगे। हम बच्चे को शिक्षा के लिए स्कूल भेजते न कि उसके साथ शिक्षको द्वारा मारपीट करने के लिए। उन्होंने कहा कि जितने भी प्राइवेट स्कूल वे शिक्षा देने के नाम पर व्यवसाय कर रहे हैं और छात्रों समेत उनके परिजनों का शोषण कर रहे हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग किया है कि ऐसे स्कूलों की जांच कराकर तत्काल बन्द कराएं । इधर स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि उक्त छात्र ने मेरे साथ बदतमीजी कर दी थी।

You May Have Missed