AURANGABAD- निरीक्षी जज द्वारा भेजे गए बहुउपयोगी पुस्तकें पाकर सीआरपीएफ बटालियन विनित हुए गौरवान्वित
व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में जिला जज के इजलास में जिला जज रजनीश कुमार श्रीवास्तव ने शुक्रवार को द्वितीय कमान अधिकारी 47 बटालियन सीआरपीएफ विनित कुमार निरीक्षी जज न्यायमूर्ति राजीव राय द्वारा भेजे गए बहुउपयोगी पुस्तकें भेंट की।