AURANGABAD – ठाकुरबारी रोड स्थित सूर्य मंदिर प्रांगण में योग सत्र का आयोजन , कई लोगों ने लिया भाग
FRIENDS MEDIA – BIHAR DESK
औरंगाबाद – 4 नवंबर 2023 (शनिवार)
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए कार्यरत योग प्रशिक्षक श्रेया थापा द्वारा ठाकुर बारी रोड स्थित सूर्य मंदिर में योग सत्र का आयोजन किया गया. विदित हो कि गुणवत्तापूर्ण एवं विस्तारित प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में भी में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर खोलने का कार्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है. इसी क्रम में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत नगर क्षेत्र औरंगाबाद में एक अर्बन प्रायमरी हेल्थ सेंटर का संचालन जिला अंतर्गत किया जा रहा है जिसे हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित किया गया है.
इस आशय की सूचना देते हुए जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा बताया गया कि हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर योग गतिविधियों का आयोजन प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों के द्वारा किया जा रहा है. भारत सरकार द्वारा हेल्थ एंड वैलनेस कार्यक्रम के अंतर्गत गैर संचारी रोगों यथा हाइपरटेंशन, डायबिटीज, एवं कैंसर रोगों की स्क्रीनिंग एवं प्रबंधन पर पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. उल्लेखित बीमारियों का कारण ख़राब जीवन शैली को भी माना जाता है. जीवन शैली में सुधार के लिए आवश्यक है कि व्यक्ति विशेष योग को अपनाए. योग प्रशिक्षकों के माध्यम से योग सत्रों का आयोजन औरंगाबाद नगर क्षेत्र में विभिन्न चिन्हित स्थानों पर कराने की योजना है. उन्होंने आह्वान किया कि अधिक से अधिक लोग योग सत्रों में शामिल हों.

सत्र के दौरान योग प्रशिक्षक द्वारा बताया गया कि योगासन, प्रणायाम आदि शरीर, मन और आत्मा को नियंत्रित करने में मदद करते हैं. शरीर और मन को शांत करने के लिए यह शारीरिक और मानसिक अनुशासन कर संतुलन बनाता है. योग तनाव और चिंता का प्रबंधन करने में भी सहायक है. योग को शरीर में ताकत, लचीलेपन और आत्मविश्वास विकसित करने के लिए जाना जाता है.
आयोजित योग सत्र के दौरान डीपीसी नागेंद्र कुमार केसरी, पतंजलि योग प्रचारक विनोद कुमार, जितेंद्र कुमार गुप्ता, योग प्रशिक्षिका ममता दीदी, राजू गुप्ता, भोला जी, महेन्द्र सिंह, अवधेश कुमार, मदन मोहन जी सहित तीस योग साधकों ने हिस्सा लिया.