AURANGABAD- सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस की सराहनीय पहल, आमजनों को फूल देकर दिलाया संकल्प

FRIENDS MEDIA BIHAR DESK

औरंगाबाद । आय दिन सड़को पर हो रहे दुर्घटनाओं के रोकथाम के लिए औरंगाबाद पुलिस द्वारा सराहनीय पहल की जा रही है। बुधवार को पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देशन में सड़क सुरक्षा को लेकर नगर थाना द्वारा जागरूकता प्रभात फेरी निकाली गई। इस प्रभात फेरी में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक एवं नगर थानाध्यक्ष शामिल रहे।


प्रभात फेरी के क्रम में सड़क पर बिना हेमलेट , एक मोटरसाइकिल पर तीन सवारी सफर कर रहे लोग एवं आम जनों से सड़क सुरक्षा से संबंधित फूल देकर संकल्प दिलाया गया कि यातायात नियमों का पालन करेगें:-👇

  1. अपने वाहन को गति सीमा में चलाएंगे।
  2. बिना हेलमेट दोपहिया वाहनों को नहीं चलाएंगे।
  3. वाहन चलाते समय सड़क संकेतों का पालन करेंगे।
  4. बिना सीट बेल्ट लगाए चारपहिया वाहन नहीं चलाएंगे।
  5. वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करेंगे।

You May Have Missed