FRIENDS MEDIA BIHAR DESK
कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने का हक सभी को, सचिव
औरंगाबाद। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, के निर्देश पर संविधान सप्ताह के अन्तर्गत पंचायत भवन दधपा प्रखण्ड कुटुम्बा में आज दिनांक 02.12.2023 को एक विधिक जागरूकता सह विशेष कैंम्प को आयोजित करते हुए सम्बन्धित क्षेत्र के लोगों को सरकार द्वारा प्रदत्त सभी योजनाओं का लाभ उन्हीं के क्षेत्र में उपलब्ध कराया गया। इस विशेष कैंम्प में कई विभागों से सम्बन्धित स्टाॅल को लगाया गया और स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य जाॅंच शिविर का आयोजन किया गया है। विशेष कैम्प के आयोजन में सामाजिक सुरक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास निगम, गैर सरकारी संगठन जन साहस, राष्ट्रीय पोषण मिशन, बाल विकास परियोजना कार्यालय कुटुम्बा,स राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, राष्ट्रीय पोषण मिशन, पंचायती राज विभाग, जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, कल्याण विभाग,समेत अन्य विभाग ने अपने-अपने विभागों द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं से सम्बन्धित लोगों को जानकारी दी गयी तथा जरूरत मंदों का आवेदन भी प्राप्त किया गया।
साथ ही सामाजिक सुरक्षा विभाग के द्वारा चार लाभार्थियों जिनमें दिनेश साव, शान्ति कुमारी, विशाल प्रजापति एवं गुडु पासवान प्रमुख रूप से हैं को बैट्री चालित ट्राईसाईकिल उपलब्ध कराया गया। इस विशेष कैम्प में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कैम्प में आये समस्त लोगों के लिए नि-शुल्क चिकित्सा सह जाॅच भी किया गया जिसके अन्तर्गत, सुगर, बी0पी0, कुपोषण इत्यादि की जाॅंच की गयी एवं गैर संचारी रोग से सम्बन्धित 125 व्यक्तियों की जाॅंच की गयी एवं जरूरत मंदों को दवा के साथ-साथ चिकित्सीय परामर्ष भी प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त परिवार नियोजन से सम्बन्धित लगभग 200 व्यक्तियों को जानकारी एवं संसाधन उपलब्ध कराया गया। बाल स्वास्थ्य एवं कल्याण विभाग (आईसीडीएस) के द्वारा उपस्थित महिलाओं द्वारा बच्चों के पोषाहार एवं गर्भवती महिलाओं की देखभाल सम्बन्धी जानकारी तथा पौष्टिक आहार के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी गयी तथा अन्न आनाज के बारे में विस्तार से बताया गया। इसके अतिरिक्त सामाजिक सुरक्षा विभाग के द्वारा उनके अन्तर्गत किये जाने वाले लोक कल्याणकारी योजनाआं से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध कराने के साथ-साथ उसे प्राप्त करने के विषय में जानकारी दी गयी। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के द्वारा उनके स्तर से किये जाने वाले दिव्यांग जनों के लिए किये जाने वाले कल्याणकारी योजनाओं का लाभ के बारे में जानकारी उपलब्ध करायी गयी। विधिक प्राधिकार के सचिव सुकुल राम ने उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि संविधान में सभी को हक पाने का अधिकार है, और जिला विधिक सेवा प्राधिकार का उद्देष्य है कि वंचितों के बीच जाकर उन्हें विधिक रूप से सशक्त किया जाय, साथ ही साथ अगर सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उन्हें नहीं मिल रहा है तो योजनाओं का लाभ दिलाने में सहयोग किया जाए।
इस कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता सुजीत कुमार ने विधिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से उपस्थित लोगो को अवगत कराया गया तथा संविधान में निहित मौलिक अधिकार और मौलिक कर्तव्य के बारे में लोगो को जानकारी दी । अपने सम्बोधन के उपरान्त सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा वहां पर लगाये गये विभिन्न विभागों के स्टाॅलो का अवलोकन किया तथा सम्बन्धित विभाग द्वारा किये जाने वाले सारी गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की गयी तथा अधिक से अधिक लोगो को अपने-अपने विभाग का लाभ पहुॅचाने का निर्देश दिया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में जिला प्रशासन का सहयोग प्राप्त हुआ । कार्यक्रम में उपस्थित कुटुम्बा प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार द्वारा भी आश्वास्त किया गया कि आज के विशेष कैंप में प्रखण्ड स्तर से सम्बन्धित प्राप्त आवेदन में कार्रवाई करते हुए सम्बन्धित को लाभान्वित किया जायेगा।
स्वास्थ्य जाँच शिविर में डा0 गंगा सोनी, डा0 चन्द्रकान्त पाण्डेय, तथा सामुदायिक स्वास्थ पदाधिकारी संत कुमार, स्वास्थ्य कर्मी सोनम कुमारी, सुशील कुमार सहित कई स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा स्वास्थ्य जाॅंच करने में उपस्थित लोगों को सहयोग किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन उप कानूनी रक्षा परामर्शदाता अभिनन्दन कुमार द्वारा किया गया एवं निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार का सहयोग लेने के लिए लोगो को प्रेरित किया गया। मुखिया खुशबू कुमारी के द्वारा इस कैंप की व्यवस्था की गयी थी,जिसके द्वारा आगन्तुको का स्वागत किया गया।