AURANGABAD – गुमसुदे लोगों की तलाश करने के लिए पुलिस वचनबद्ध, पुलिसकर्मियों ने ली शपथ
FRIENDS MEDIA BIHAR DESK
औरंगाबाद । अब औरंगबाद जिले के किसी भी थाना क्षेत्र में यदि कोई व्यक्ति गुम हो जाता है तो कोई चिंता करने की जरूरत नही है बल्कि पुलिस को सूचना दें । गुमसुदे लोगों की तलाश कर परिजनों से मिलाने के लिए औरंगाबाद पुलिस वचनबद्ध है।
इस कार्य के लिए रविवार को पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देशन मे औरंगाबाद जिला के सभी थाना व ओ०पी० मे थानाध्यक्ष एवं पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी के द्वारा यह शपथ लिया गया है की औरंगाबाद जिला अन्तगर्त बच्चे , व्यस्क , वृद्ध के गुमशुदा, लापता एवं अपहृत होने की सूचना मिलने पर उसे मामले को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए तत्परता के साथ सभी संसाधनों का प्रयोग कर गुमशुदा के बरामदगी हेतु हर संभव प्रयास करेंगे ।