औरंगाबाद । हथियार बनाने के उपकरण के साथ एक वांछित अपराधी को गया एवं औरंगाबाद STF की टीम ने गिरफ्तार किया है । शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया कि दिनांक-23/05/24 को हसपुरा थाना को STF बोधगया टीम के द्वारा
सूचित किया गया कि हसपुरा थाना अंतर्गत ग्राम तिलकपुरा में गया जिला के कोच थाना संख्या- 390/23 का फरार प्राथमिकी नामजद अभियुक्त राजू सिंह उर्फ राजेश सिंह ग्राम-सिंघरा थाना कोच जिला गया आया हुआ हैं। सूचना के संबंध में वरीय पदाधिकारी को सुचित करते हुए STF बोधगया एवं औरंगाबाद पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में ग्राम तिलकपुरा में भरत पासवान के घर के सामने स्थित गली में खड़ा
व्यक्ति अपने पीठ पर काला रंग का पिट्ट बैग लेकर पुलिस को देखकर भागने लगा पुलिस भागने लगा, परन्तु उक्त अपराधी को घेराबंदी कर खदेड़कर उत्त पकड़ा गया। पकड़ाए व्यक्ति का नाम राजू सिंह उर्फ राजेश सिंह उम्र 45 वर्ष पिता रामराज सिंह ग्राम सिंघड़ा थाना कांच जिला गया का रहने वाला है। उसके पास से हथियार बनाने के निम्न वस्तुएं बरामद हुई है।
गया।
बरामदगी : –
1.अर्धनिर्मित चैंबर लोहा का 02 पीस
- अर्थनिम्मित फायरिंग पिन+ लोहा का 02 पीस
- अर्धनिर्मित बोल्ट लोहा का 02 पीस
- अर्धनिर्मित रिटर्नर लोहा 02 पीस
- अवैध अग्रेयास बनाने में प्रयुक्त लोहा का अलग अलग आकर दिया हुआ टुकड़ा कुल 26 पीस
- 02 पीस रेती लोहा का
- 02 पीस छेनी लोहा का
৪. ০1 हेक्सा ब्लेड लोहा का
9 . o1 हथौड़ी लोहा का जिसमें लकड़ी का बट लगा हुआ।
- नक्सल संगठन से संबंधित विवरण:
- 13 पन्ना का एक छोटा कॉपी पैसा का हिसाब लिखा हुआ
- कुल 05 पन्ना का नक्सली साहित्य
- भारत की कम्युनिष्ट पार्टी (माओवादी) मगध जोनल कमिटी का लेटर पैड 02 पन्ना
- लेवी वसूलने के लिए विभिन्न लोगों को देने वाला मांग पत्र कुल 06 पन्ना
- 02 पन्ना जिसमें विभिन्न लोगों का नाम स्थान और बकाया राशी का हिसाब लिखा हुआ
- भारत की कम्युनिष्ट पार्टी (माओबादी) का रसीद का 02 बण्डल जिसमें एक में o7 रसीद कटा
हुआ शेष 26 रसीद सादा है. दूसरे में 05 रसीद कटा हुआ तथा 28 रसीद सादा है।
- एक TECNOSPARK कम्पनी का स्मार्टफोन बरामद हुआ।
वहीं एसपी ने बताया कि उक्त अपराधी पर गया जिला समेत औरंगाबाद जिले के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं।