AURANGABAD – ग्रामीणों ने चोर गिरोह के सरगना को पकड़ किया पुलिस के हवाले, कई आपत्तिजनक सामान बरामद

औरंगाबाद । पुलिस ने एक चोर गिरोह के सरगना को चोरी में इस्तेमाल किये जाने वाले समान के साथ गिरफ्तार किया है। मामला रफीगंज थाना क्षेत्र से जुड़ा है। रविवार को प्रेस वार्ता कर सदर एसडीपीओ 2 ने बताया कि रफीगंज थाना क्षेत्र के औरवा में अतिo प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरसातपुर के खेल मैदान में नवनिर्मित भवन में चोरों द्वारा ताला काटने एवं भवन में रखे सामान की चोरी कर ले जाने एक क्रम में ग्रामीणों द्वारा दो चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया गया। पकड़े गए चोर की पहचान गया जिला के गुरारू थाना क्षेत्र के ग्राम बरोहर निवासी नवीन मिश्रा एवं रफीगंज थाना क्षेत्र के गोराडीहा गांव निवासी रिशु कुमार के रूप में हुई है।

प्राप्त सूचना के आलोक में रफीगंज थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर पहुंचा गया। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने बताया कि रिशु कुमार अपने तीन -चार अज्ञात साथियों के साथ फरार हो गया। वहीं पुलिस ने नवीन मिश्रा को अपने कब्जे में ले लिया। उसके पास से एक लोहे की कटारी, एक ताला, दो आरी ब्लेड, एक पिलास ,एक ग्लैमर बाइक इत्यादि बरामद हुई। 

Previous post

AURANGABAD- बीमा कंपनी द्वारा भुगतान नही करने पर उपभोक्ता अदालत ने दिलावाई न्याय, अभियोगी को मिला चेक

Next post

AURANGABAD – हथियार बनाने के उपकरण एवं नक्सली सामग्रियों के साथ एक अपराधी गिरफ्तार , STF की टीम ने की कार्रवाई।

You May Have Missed