AURANGABAD- जिला जज ने अनुमण्डलीय कारा का किया औचक निरीक्षण , दिया आवश्यक दिशा निर्देश 

औरंगाबाद । शुक्रवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक राज द्वारा अनुमण्डलीय कारा, दाउदनगर का औचक निरीक्षण किया गया। जेल के निरीक्षण में जिला जज द्वारा मौजूद बुनियादी व्यवस्था को देखा गया। जिला जज द्वारा जेलों की स्थिति के सम्बन्ध में चिंता को समझने के लिए तथा कैदियों को विधिक सहायता सेवाओं तक पहुँच और जेल में स्थापित कानूनी सहायता क्लिनिक के कामकाज को भी देखा गया तथा जिला जज द्वारा कैदियों से संवाद भी किया गया । उनकी चिन्ता को समझने के लिए तथा उन्हें कानूनी प्रतिनिधित्व तक पहुच सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया ।जेल प्रशासन द्वारा उन्हें प्रदान किये जा रहे आहार, भोजन, स्वच्छता आदि के सम्बन्ध में विशेष निरीक्षण करते हुए जेल प्रशासन को कई आवश्यक निर्देश दिया।

जिला जज द्वारा जेल निरीक्षण के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुकुल राम भी मौजूद रहें। सचिव द्वारा सभी कैदियों से उनके विधिक प्रतिनिधित्व के लिए अधिवक्ता के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त किया गया। विदित है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जेलों में प्रदान किये जाने वाले आहार, भोजन, स्वच्छता के सम्बन्ध में विशेष निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है। इस क्रम में कारा का औचक निरीक्षण का क्रम जारी रहेगा।

Previous post

AURANGABAD – हथियार बनाने के उपकरण एवं नक्सली सामग्रियों के साथ एक अपराधी गिरफ्तार , STF की टीम ने की कार्रवाई।

Next post

AURANGABAD- ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले पांच शातिरों का पुलिस ने दबोचा धर, कई एटीएम, पासबुक व नकदी बरामद

You May Have Missed