AURANGABAD : आरोप पत्र देने में पुलिस ने दिखाई असमर्थता,आरोपी किशोर को मिला कानून का लाभ

FRIENDS MEDIA – BIHAR DESK

औरंगाबाद किशोर न्याय परिषद के प्रधान दंडाधिकारी मनीष कुमार पाण्डेय ने शुक्रवार को बारूण थाना कांड संख्या 16/22 और देव थाना कांड संख्या 148/21 में कांड दैनिकी और आरोप पत्र निर्धारित समय सीमा में उपलब्ध कराने में पुलिस के असफलता पर कानून का लाभ किशोरों को देते हुए दोनों वाद समाप्त कर दिया।
अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि मदनपुर थाना कांड संख्या 240/22 में निर्णय पर किशोर को अपने निवास के नज़दीक सरकारी विद्यालय में एक माह सामुदायिक सेवा करने का आदेश दिया है तथा मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 50/22 में निर्णय पर सुनवाई करते हुए किशोर को दो माह विद्यालय में सामुदायिक सेवा करने का आदेश दिया गया है।जिसका अनुपालन नहीं करने पर अन्य आदेश किशोर न्याय परिषद औरंगाबाद द्वारा जारी किया जा सकता है

Previous post

AURANGABAD: माओवादी के शीर्ष नेता विजय आर्य के बेटी घर करीब पांच घण्टे तक चली एनआईए की छापेमारी,नही मिला कोई ठोस सबूत

Next post

AURANGABAD : शिक्षक की हैवानियत आयी सामने , विलम्ब से स्कूल पहुंचने पर छात्र की न सिर्फ दो सौ बार उठक-बैठक कराई बल्कि गला दबाकर किया जख्मी

You May Have Missed