AURANGABAD – अधिवक्ता संघ में प्रसिद्ध मोख्तार साहब सरयु बाबू की मनाई गई 10वीं पुण्यतिथि

FRIENDS MEDIA DESK

सोमवार को अधिवक्ता संघ में अधिवक्ता समाज के गौरव पुर्व विधायक सरयू प्रसाद सिंह के 10 वीं पुण्यतिथि मनाई गई । जिसकी अध्यक्षता वरीय अधिवक्ता सिद्धेश्वर विधार्थी ने किया तथा संचालन सरयु बाबू के पोता अधिवक्ता कृष्ण प्रताप सिंह ने की। अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि जिले के महान स्वतंत्रता सेनानी, प्रसिद्ध मोख्तार साहब सरयु बाबू सन 1967 और 1968 में सदर विधायक बने थे।

  उन्होंने अपनी पेशा को समाज सेवा में समर्पित किया था।वे समाज के आर्थिक और सामाजिक स्तर को उच्चा उठाने के लिए आम लोगों को जागरूक करते रहते थे । अधिवक्ता समाज के आदर्श रहे थे । इस मौके पर अधिवक्ता संजय सिंह, रामश्रय पांडे,ग्रिजेश नारायण सिंह, प्रदीप सिंह, यशवंत सिंह,दयापात्र सिंह, विनोद कुमार मालाकार, अंजलि सिंह,राणा सरोज सिंह, अखिलेश कुमार पाठक,लालमोहन यादव, अजित कुमार सिंह, देवेन्द्र कुमार सहित अन्य उपस्थित होकर तैलचीत्र पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।

You May Have Missed