FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK
औरंगाबाद जिले में नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को जिले के उपहारा थाना क्षेत्र के महेश परासी गांव में एनआईए के टीम ने करीब पांच घण्टे तक छापेमरी की। राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी की NIA ने माओवादी के शीर्ष नेता विजय आर्य के कई ठिकानों पर एकसाथ छापा मारा है। NIA ने विजय आर्य की जिला पार्षद बेटी शोभा कुमारी और पेशे से इंजीनियर बेटे के आवास पर छापा मारा। NIA ने अहले सुबह से ही छापा मारने की कार्रवाई शुरू कर दी थी। जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया था। हालांकि, छापे की कार्रवाई में NIA को कोई भी ठोस सबूत नहीं मिले। शीर्ष माओवादी नेता विजय आर्य फिलहाल पटना के बेउर जेल में बंद हैं। हालांकि इसको लेकर जब मीडिया ने सवाल किया तो अधिकारियों ने कुछ भी जवाब नहीं दिया ।
25 साल से नक्सली गतिविधियों में शामिल रहे विजय आर्य को इस साल अप्रैल में रोहतास थाना क्षेत्र के समता गांव के पास से गिरफ्तार किया गया था। बाद में गिरफ्तार नक्सली के पूर्व आपराधिक रिकार्ड को देखते हुए जिला प्रशासन उन्हें पटना के बेउर जेल में शिफ्ट कर दिया था। उनके खिलाफ 25 साल विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। जिसकी जांच के लिए एनआईए की टीम पहुँची थी। पैतृक निवास पर रह रहे जीप प्रतिनिधि श्याम सुंदर के बड़े भाई डॉ सचिदानंद कुमार उर्फ सुभाष यादव ने बताया कि NIA की टीम के द्वारा कई बक्से का ताला भी तोड़ा गया.पर कुछ बरामद नही हुआ। सिर्फ कुछ किताबें अपने साथ ले गई है। जिसका हमारे पास जब्ती सूची भी टीम के द्वारा दिया गया है।