FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK
सोमवार को औरंगाबाद नगर थाना में एक मोबाइल चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। इस मामले में ठाकुरबाड़ी रोड निवासी शशि कुमार रजक ने थाने में आवेदन दिया है ,जिसमें जिक्र किया है कि 2 जुलाई को मेरे घर से एक समसग एवं रेडमी स्मार्ट फोन की चोरी हो गई थी। वहीं घर के बगल में लगे सीसीटीवी फुटेज को जब खंगाला गया तो देखा कि एक व्यक्ति घर के अंदर जाकर बाहर आया। उसके बाद सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे व्यक्ति और मोबाइल की खोजबीन अपने स्तर से कर रहा था।
इसी क्रम में सोमवार को उक्त व्यक्ति को गांधी मैदान के पास घुमते देखा गया जिससे पकड़कर पहले तो मोबाइल के बारे में पूछताछ की गई तब उसने खुद के द्बारा मोबाइल चोरी करने की बात स्वीकार की। इसके बाद इसकी जानकारी नगर थाना को देखते हुए उक्त व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले में नगर थाना अध्यक्ष सतीश बिहार शरण ने बताया कि उक्त व्यक्ति द्बारा चोरी की गई मोबाइल के बारे में जब पूछताछ की गई तब उसने बताया कि वह मोबाइल रामाबांध के समीप एक मोबाइल दुकान में सुमित नामक व्यक्ति से बेच दिया है। उसके द्वारा बताए गए स्थान से मोबाइल खरीदने वाले युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। मोबाइल चोर युवक न्यू एरिया निवासी आकाश कुमार बताया जाता है। दोनो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।