AURANGABAD : डीएम ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का किया औचक निरीक्षण

FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK

औरंगाबाद जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा सोमवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कुटुंबा में औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा शिक्षकों की उपस्थिति एवं बच्चों की उपस्थिति की जानकारी ली गई। प्रधानाध्यापक द्वारा बताया गया कि इस विद्यालय में कुल 97 छात्राएं नामांकित हैं जिसमें से जांच के समय 70 छात्राएं उपस्थित पाई गई। जिला पदाधिकारी द्वारा कक्षा में उपस्थित छात्राओं से उनके पठन-पाठन की जानकारी ली गई।

जिला पदाधिकारी द्वारा विद्यालय के भवन का भी निरीक्षण किया गया एवं जगह जगह पर मरम्मत कराने हेतु निदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया। साथ ही विभागीय दिशानिदेश के आलोक में विद्यालय में पठन-पाठन पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया। इसके पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा नीति आयोग के तहत संचालित कार्यक्रमों के तहत जो सामग्री कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय को उपलब्ध कराया जाना है उसकी जानकारी ली गई। साथ ही विद्यालय में मध्याह्न भोजन का निरीक्षण किया गया एवं पाया गया कि मेनू के अनुसार भोजन बना हुआ था।