AURANGABAD: स्कूल पढ़ने गए दो छात्रों का आहर में मिला शव , दोनो थे पिता के इकलौते

औरंगाबाद जिले से इस वक्त की बड़ी सामने आ रही है। जहां स्कूल गए दो छात्रों का शव गांव के आहर में मिला है। मामला माली थाना क्षेत्र अंतर्गत गम्हरिया गांव की है । दोनो मृत छात्र गम्हरिया निवासी जितेंद्र पासवान का 11 वर्षीय पुत्र पवन कुमार व जितेंद्र पाठक के 9 वर्षीय पुत्र अंश पाठक बताया जाता है । वहीं दोनो अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र थे । घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार ये दोनों हरदिन की तरह सोमवार को भी अपने गांव में स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में पढ़ने गए थे । जहां से स्कूल में छुट्टी होने के बाद भी दोनो घर नही लौटे । काफी देर हो जाने के बाद दोनों छात्रों  के परिजन खोजबीन करने लगे परंतु दोनों का कहीं कोई अता पता नहीं चला । इसी क्रम में आज सुबह एक छात्र का शव गांव में स्थित आहार में तैरते देखा गया । जिसके बाद खोजबीन के दौरान दूसरे छात्र का शव भी आहर में मिला। इधर दोनो मासूम छात्रों की मौत की खबर जैसे हो परिजनों व ग्रामीणों को मिली पूरे गांव में मातम की लहर दौड़ गयी।

ग्रामीणों ने स्कूल प्रबंधक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि स्कूल में ही दोनो छात्र अपनी किताबें छोड़ कर स्कूल से निकल गए थे, परन्तु इस बात से स्कूल प्रबंधक बेपरवाह हैं। उन्हें छात्रों के भविष्य की बिल्कुल चिंता नही है । अगर उन्हें मालूम होता कि दो छात्र स्कूल में किताबें छोड़ गायब हैं और इसकी जानकारी परिजनों को दी होती तो शायद यह घटना नही घटती। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस दोनो शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।