AURANGABAD : नदी में डूबने से गयी मासूम बच्ची की जान , काफी खोजबीन के बाद मिला शव
FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK
औरंगाबाद जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिराटपुर केवानी मुहल्ला के वार्ड नं 17 में शुक्रवार की शाम अदरी नदी के तिवारी घाट तरफ खेलने गयी मासूम अचानक नदी में डूब गयी। जिसके कारण उसकी मौत हो गयी। मृतक बिराटपुर केवानी मुहल्ला निवासी राम कुमार मेहता के पांच वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी बताई जाती है। काफी खोजबीन के बाद मृतका का शव डॉ० अब्दुल कलाम आजाद पार्क के समीप से पानी में बहते हुए पाया गया। मिली जानकारी अनुसार पूजा और उसी मुहल्ले के सोनू दोनो अदरी नदी के तिवारी घाट तरफ खेलने गयी। खेलते खेलते पूजा अचानक नदी में गिर गयी। पानी का बहाव तेज होने के कारण वह नदी में बहने लगी। इसके बाद साथ रहे सोनू ने घर आकर इसकी सूचना परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन आनन फानन में नदी तरफ गए लेकिन मासूम पानी के बहाव में बहकर कुछ दूर आगे तक बहती चली गयी। इसके बाद परिजन खोजबीन शुरू कर दिए।
![](https://friendsmedia.in/wp-content/uploads/2022/10/IMG-20221007-WA0021.jpg)
घटना के बाद परिजन मासूम को आनन फानन में सदर अस्पताल लेकर आये जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया। घटना के बाद से परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वही मुहल्ले में मातम पसरा हुआ है।