AURANGABAD : सड़क दुर्घटना में जिम ट्रेनर की हुई मौत , परिजनों व स्थानीय लोगों में दौड़ी शोक की लहर

FRIENDS MEDIA (औरंगाबाद )

रविवार की शाम सड़क दुर्घटना में एक जिम ट्रेनर की मौत हो गयी । मृतक नगर थाना क्षेत्र के शाहपुर रोड निवासी अरविंद गुप्ता के 22 वर्षीय पुत्र अमरदीप कुमार बताया जाता है जो धर्मशाला मोड़ पर फीट यूथ के नाम से जिम क्लास चलाता था । जहां सैंकड़ों युवाओं को जिम के क्षेत्र में एक नया आयाम रहा था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक वह अपने एक दोस्त साथ रविवार को बाइक पर सवार होकर बोध गया भ्रमण करने गया था । जहां से लौटने के क्रम में आमस के निकट एनएच दो पर एक सड़क पार कर रहे युवक को बचाने के क्रम में असंतुलित होकर किसी वाहन से टकरा गए । जिससे दोनो गम्भीर रूप से जख्मी हो वहीं इनकी बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी ।

मृतक की फाइल फोटो

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनो को इलाज के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती करा दिया । जहां से डॉक्टरों ने स्थिति गम्भीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया रास्ते मे ही अमरजीत ने दम तोड़ दिया । इधर जैसे ही मौत की खबर सुनते ही परिजनों को मिली उनका रोरोकर बुरा हाल हो गया । वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी परिजनों को सौंप दिया । सोमवार की सुबह उसके घर शव पहुंचते ही उसके शुभचिंतकों और स्थानीय लोगों को तांता लग गया । हर किसी की आँखे नम दिखाई दे रही थी ।

Previous post

AURANGABAD : स्विपट डिजायर में तहखाना बनाकर रखा था शराब , नही बच पाए पुलिस की नजर से

Next post

AURANGABAD : कल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नगर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत कई कार्यक्रमों का होगा आयोजन

You May Have Missed