AURANGABAD : सांप काटने से वृद्ध की हुई मौत , घर में मातम माहौल

FRIENDS MEDIA DESK (औरंगाबाद)

सोमवार की देर शाम सांप काटने से एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी । मृतक वार्ड नम्बर 32 में स्थित रामडीहा मोहल्ला निवासी देनी यादव हैं। मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की देर शाम अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और मुंह से गाज निकलने लगा । परिजनों ने जब उन्हें इस स्थिति में देखा तो आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल में इलाज के लिए लेकर गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । परिजनों ने बताया चिकित्सकों के मुताबिक इनकी मौत किसी जहरीले सांप के काटने की वजह से हुई है । उनके मौत की खबर जैसे ही परिजनों को लगी वे दहाड़ मार कर रोने लगे ।

मृतक के दो पुत्र थे एक की बीमारी से मौत हो गयी थी तो दूसरा कई वर्षों से लापता है

के परिजनों ने बताया कि उनके घर मे दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है । उनके दो पुत्र व दो पुत्री थे । पूर्व में ही एक पुत्र की गम्भीर बीमारी की वजह से मौत हो चुकी है वहीं दूसरा पुत्र लगभग 10 वर्ष पूर्व में ही अचानक लापता हो गया है । जिसकी काफी खोजबीन की गई लेकिन उसका कहीं अता पता नही चल सका है । पूरा पहले से ही दुखी जीवन जी रहे थे तभी एक और घटना घट गई जिसमें सांप के काटने से गृहस्वामी की मौत हो गयी । घटना के बाद मृतक की पत्नी का रोरोकर बुरा हाल हो गया है।

Previous post

बड़ा भाई छोटे भाई की जान लेने पर तुला , पिटाई करते ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर किया वायरल , देंखे वीडियो

Next post

AURANGABAD : सरकारी हेड क्लर्क के घर आर्थिक अपराध इकाई का छापा , आय अधिक सम्पति बनाने का मामला

You May Have Missed