AURANGABAD :अपने- अपने घरों में राष्ट्रध्वज फहराकर ‘हर घर तिरंगा’ मुहिम को मजबूत करने की सांसद ने की अपील

FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK

औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह ने सभी लोगों से 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच अपने-अपने घरों में राष्ट्रध्वज फहराकर ‘हर घर तिरंगा’ मुहिम को मजबूत करने की अपील की है। सांसद ने कहा कि 22 जुलाई 1947 को ही तिरंगे को राष्ट्रध्वज के रूप में अपनाया गया था आइए उन सभी लोगों को याद करें जिन्होंने हमारे देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। आज हम उन सभी लोगों के साहस और प्रयासों को याद करते हैं जिन्होंने उस समय स्वतंत्र भारत के लिए एक ध्वज का स्वप्न देखा था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ‘हर घर तिरंगा’ मुहिम अभियान का शुरुआत किया गया है। आज से 15 अगस्त के बीच अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तिरंगे का इस्तेमाल ‘प्रोफाइल’ तस्वीर के तौर पर करने के लिए हर किसी को प्रेरित करना है। इस वर्ष आजादी के 75 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में आजादी के अमृत महोत्सव के मद्देनजर इस अभियान का शुरुआत किया गया है।इस अभियान के तहत देश भर में लगभग 20 करोड़ घरों पर तिरंगे फहराए जाएंगे सभी लोगों से 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा आंदोलन में शामिल होने और भारतीय तिरंगा फहराने का आग्रह किया।

Previous post

AURANGABAD : पंचायती राज विभाग के तहत नवनियुक्त कुल 44 पंचायत सचिवों का छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

Next post

AURANGABAD : कोविड-19 गाइडलाइंस के तहत इस बार मनाया जायेगा मुहर्रम पर्व, बाइक जुलूस व डीजे पर रहेगी रोक 

You May Have Missed