AURANGABAD : पंचायती राज विभाग के तहत नवनियुक्त कुल 44 पंचायत सचिवों का छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK

जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, औरंगाबाद के सभागार में मंगलवार को पंचायती राज विभाग के तहत नवनियुक्त कुल 44 पंचायत सचिवों का छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा नवनियुक्त पंचायत सचिवों को संबोधित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई एवं पंचायत सचिव के पंचायत स्तरीय कार्यों की जानकारी दी गई। इस दौरान उपस्थित प्रशिक्षकों द्वारा नवनियुक्त पंचायत सचिवों को पंचायती राज अधिनियम के प्रावधानों से अवगत कराया गया एवं इस अधिनियम के तहत क्रियान्वित ग्राम सभा, स्थाई समिति, वार्ड सभा इत्यादि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

इस अवसर पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी बारुण, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी देव, प्रोग्रामर सुभाष कुमार एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

You May Have Missed