शिव वाटिका के बच्चों ने पृथ्वीराज चौहान की मनाई पुण्यतिथि , साहसी व तेज बुद्धि के राजा थे पृथ्वी राज चौहान: राजीव

FRIENDS MEDIA -(कपिल कुमार)

शनिवार को शहर के शिव वाटिका विद्या मंदिर विद्यालय में हिंदू सम्राट के अंतिम शासक पृथ्वीराज चौहान की पुण्यतिथि धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर उपस्थित छात्र छात्राओं व शिक्षकों ने उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिव वाटिका विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य राजीव सिंह ने की। उन्होंने कहा कि पृथ्वीराज चौहान एक वीर योद्धा थे। उनकी कृतियों को देश कभी नहीं भूल सकता।

वह बाल अवस्था से ही बड़ी साहसी बुद्धि के तेज बालक थे। आगे चलकर इन्होंने पूरे देश का मान और सम्मान बढ़ाया। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को इनके जीवन शैली को अपनी जीवन में उतारने की जरूरत है। तभी एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण का हम सभी कल्पना कर सकते हैं। वही इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक संजय कुमार सिन्हा, सत्येंद्र कुमार, संतोष कुमार, वैजनाथ कुमार, अमित रंजन, किरण कुमारी, प्रियदर्शनी मिश्रा, अतुल सिंह, ब्यूटी कुमारी, लकी कुमारी, सीखा, विद्या, सच्ची, सिमरन, ऋषभ सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।