पिछले 41 वर्षों से छठ पूजा का आयोजन व सामग्री वितरण कर रही श्री सरस्वती पूजा कमिटी इस बार भी की आयोजन, जानिए क्या व्यवस्था

औरंगाबाद । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री सरस्वती उपासना समिति छठ पर्व के अवसर पर छठ पूजा का आयोजन को लेकर बड़े ही उत्साह के साथ तैयारी में जुट गई है। समिती के सभी सदस्य एक जुट होकर कार्य मे लगे हैं। जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि पिछले 41 वर्षों से श्री सरस्वती उपासना समिति छठ पूजा का आयोजन करती आ रही है। इस वर्ष भी इस पूजा का आयोजन बड़े ही धूमधाम से मनाने की तैयारी की जा रही है। इस अवसर पर समिति की ओर से शहर में साफ – सफाई , लाइटिंग की व्यवस्था , सांस्कृतिक भजन व अन्य सम्बंधित कार्य किया जा रहा है।

पूर्व के भांति इस बार भी धरनीधर मोड़ के समीप आयोजन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है । इस बार भी सफाई , लाइट,साउंड,यातायात, के साथ – साथ दूध , पान ,कसैली वितरण एवं भक्ति जागरण की व्यवस्था की गई है। छठ पर्व के साथ ही ” एक शाम वीर शहीदों के नाम ” कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। इन कार्यक्रमों की उद्दघाटन करने औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह , नगर परिषद अध्यक्ष , रेडक्रॉस के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह एवं नगर थानाध्यक्ष पंकज सैनी उपस्थित रहेंगे। जानकारी देते समय समिति के अध्यक्ष के साथ-साथ समिति के संरक्षक रूपेश कुमार, उपाध्यक्ष अमित कुमार वर्मा ,उप सचिव पंकज कुमार, कोषाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, उप कोषाध्यक्ष दीपू गोस्वामी, महामंत्री मृत्युंजय कुमार व अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे।