AURANGABAD – मुख्य बाजार में स्थित साड़ी सेंटर में लगी भीषण आग , इंडियन बैंक भी आग के लपेटो में , करोड़ों का नुकसान

FRIENDS MEDIA BIHAR DESK

औरंगाबाद । शहर में मुख्य बाजार में सब्जी मंडी के निकट नवजादिक कम्प्लेक्स में स्थित कन्हैया साड़ी सेंटर में भीषण आग लग गयी। घटना सोमवार की देर रात्रि की बताई जा रही है। सेंटर के मालिक के मुताबिक इस अगलगी से करोड़ों का नुक़सान बताया जा रहा है। वहीं इसी कम्प्लेक्स में स्थित इंडियन बैंक भी आग के लपेटे आ गया है। देखते ही देखते आग लगने की खबर तेजी से बाजार में फ़ैल गई। सूचनापरांत इंडियन बैंक के अधिकारी और कन्हैया साड़ी सेंटर के मालिक अनील कुमार गुप्ता सहित बाजार के अधिकांश व्यवसायी रात्रि से आग बुझाने में जुटे गए । मिली जानकारी के अनुसार 11 बजे रात्रि में दमकल की गाड़ियां आई और काफी मस्क़त के बाद आज सुबह 6 बजे आग पर काबू पाया गया । तब तक कन्हैया साड़ी सेंटर पुरी तरह से जल कर राख हो गया है।

सेंटर के मालिक अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि इस घटना से उनके तीन से चार करोड़ के कपड़ा जल कर राख हो गया है । हम पुरी तरह बर्बाद हो गये । हालांकि आग लगने के कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है। बैंक अधिकारी बैंक मैनेजर ने बताया कि उनके बैंक के खिड़की, दीवार और कुछ कागजात जली है । नुकसान का आकलन 10:30 पर बैंक खुलने पर ही पता चलेगा। नवजादिक कम्प्लेक्स के अधिकांश व्यवसायी अपने अपने प्रतिष्ठान के सुरक्षा को लेकर आशंकित रहे । बतादें की इस घटना से पूर्व भी कन्हैया साड़ी सेंटर में आगलगी कि घटना घट चुकी थी। जिससे प्रशासन ने आगलगी से बचाव के सुझाव व्यवसायियों में कई बार प्रचारित किया था।