AURANGABAD : कल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नगर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत कई कार्यक्रमों का होगा आयोजन

FRIENDS MEDIA DESK (औरंगाबाद)

सोमवार को प्रभारी उप विकास आयुक्त मंजू प्रसाद की अध्यक्षता में कल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रभारी सामान्य शाखा पदाधिकारी, मनीष कुमार द्वारा बताया गया कि 8 मार्च यानी कल अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नगर भवन में शिक्षा विभाग एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत छात्राओं द्वारा रंगोली, पेंटिंग, नृत्य, समूह गायन इत्यादि कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त बैठक में उपस्थित डीपीएम जीविका, पवन कुमार द्वारा बताया गया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिले के जीविका दीदियों द्वारा अपने सफलता की कहानी भी सुनाई जाएगी। बैठक में प्रभारी उप विकास आयुक्त मंजू प्रसाद, सामान्य शाखा प्रभारी मनीष कुमार, वरीय उप समाहर्ता अमित कुमार सिंह, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, डीपीओ आईसीडीएस, जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह, डीपीएम जीविका पवन कुमार, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर निरंजय कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

You May Have Missed