FRIENDS MEDIA BIHAR DESK
औरंगाबाद। जिला के टॉप 10 में शामिल एक कुख्यात अपराधकर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उक्त अपराधकर्मी गुल्जी चौहान उर्फ सुदीन नोनिया पिता रामनारायण नोनिया ग्राम जमुगा थाना मदनपुर जिला औरंगाबाद का निवासी बताया जाता है। गुरुवार को प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया कि मदनपुर थाना काण्ड सं0-248/23 दिनांक 06.06.23 पारा 30 (6) / 34/36 बिहार महा निषेध एवं संशोधित अधिनियन-2018 के अलावे अन्य काण्डो का प्राथमिकी अभियुक्त है, जिसके द्वारा बार-बार स्प्रिट का कारोबार व्यापक पैमाने पर किया जा रहा है। वहीं वह कई काण्डो का वांछित अभियुक्त भी है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त अपराधी की गिरफ्तारी मे सहयोग व सुचना देने पर पुलिस महानिरीक्षक , मगध क्षेत्र, गया के आदेश के आलोक मे पचीस हजार का ईनाम घोषित किया गया है।
इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर औरंगाबाद के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया, जिसके द्वारा मानवीय एवं तकनीकी सूचना संकलन कर दिनांक- 27/12/23 को अभियुक्त बुल्ली चौहान उर्फ सुदीन नोनिया पिता रामनारायण नोनिया को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त से पुछताछ में अहम जानकारी प्राप्त हुई है। वहीं उसके पास से 02 पी-पेड मोबाईल बरामद हुआ है।