AURANGABAD : पेड़ से झूलता मिला युवक का शव , आत्महत्या या हत्या ?

FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK

औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड अंतर्गत अरथुआ पंचायत के बासर बिगहा खैरा मनोरथ पुल के समीप एक पेड़ से झूलता हुआ युवक का शव पाया गया है। शव मिलते ही आस पास के ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। आसपास के इसकी सुचना कासमा थाना को दी । वहीं सुचना पाकर थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद ने दल बल के मौके पर पहुंच कर पेड़ से शव को उतारकर अपने कब्जे में लिया और पोस्मार्टम के सदर अस्पताल भेज दिया । राजगृह प्रसाद ने बताया कि ग्रामीणों से सुचना मिली की एक यूवक का शव पेड़ में लटका हुआ है। घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को देखा तो उसके गले में लगे हुए फंदे से प्रथम दृष्टया प्रतीत हुआ कि कि यूवक ने आत्महत्या किया है। युवक का पहचान नही होने से मामले का खुलासा फिलहाल नही हो सका है। शव को 72 घंटे तक पहचान के लिए थाना में रखी जायेगी और पहचान नहीं होने पर आगे की कार्रवाई किया जाएगा।

Previous post

AURANGABAD: डीएम ने बीपीएससी परीक्षा का केंद्रों पर बुनियादी सुविधाओं को सुनिश्चित करने का दिया निर्देश

Next post

AURNGABAD: जिलाधिकारी ने मसरूम उत्पादन यूनिट का किया निरीक्षण, बिहार में यह पहली यूनिट है जिसकी 400 एमटी प्रति माह है

You May Have Missed