दखल खारिज करने में अवैध पैसों की मांग करना कर्मचारी को पड़ा महंगा,डीएम ने कर दिया निलंबित, और पर जांच शुरू
नबीनगर प्रखंड के ग्राम पंचायत – रामपुर के ग्राम काड़ी के एक नागरिक द्वारा दाखिल खारिज में व्यवधान करने एवं अवैध राशि की मांग किए जाने की शिकायत जिला प्रशासन को की गई। जिला प्रशासन द्वारा शिकायत एवं संलग्न दस्तावेजों की जांच की गई।