AURANGABAD – अपने गुम हुए मोबाइल को पाकर खिल उठे लोगों के चेहरे,एसपी ने”ऑपरेशन मुस्कान” के तहत बरामद फोन किया वितरण

औरंगाबाद । जिला अंतर्गत मोबाइल फोन की गुमशुदगी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देशन में तकनीकी शाखा द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत विभिन्न थाना क्षेत्र में गुम एवं चोरी हुए मोबाइल की दर्ज घटनाओं को एकत्रित कर तकनीकी अनुसंधान कर मोबाईल फोन बरामद किया गया । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मई 2024 में कुल 34 मोबाईल बरामद किए गए , जिनकी लगभग अनुमानित राशि 0 8,75,000 है।

बरामद हुए मोबाईल का सत्यापन कर शनिवार को पुलिस अधीक्षक ने अपने कक्ष में वास्तविक धारकों को सौंप दिया है। वहीं अपने मोबाईल को पुनः पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि पुलिस आमजनों के चहरे पर मुस्कान लाने के लिए प्रतिबद्ध है। “औपरेशन मुस्कान” के तहत आगे भी निरन्तर कार्रवाई जारी रहेगा।

Previous post

AURANGABAD – आर्म्स एक्ट में हुई सज़ा, अभियुक्त के घर से तीन से देशी ग्रेनेड और दो जिंदा कारतूस हुई थी बरामद

Next post

AURANGABAD- बीमा कंपनी द्वारा भुगतान नही करने पर उपभोक्ता अदालत ने दिलावाई न्याय, अभियोगी को मिला चेक

You May Have Missed