BIHAR : बीएमपी जवानों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी , दर्जनों जवान हुए जख्मी ,सीएम की सुरक्षा में लगी थी डियूटी
FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK
रविवार की सुबह जमुई जिले से एक बड़ी खबर सामने आयी है जहां बीएमपी-6 जवानों से भरी एक वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इस घटना में दर्जनों जवान जख्मी हुए हैं ,जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस वाहन में 32 जवान सवार थे। बीएमपी जवानों से भरी ये बस पुलिस वाहन मुजफ्फरपुर से जमुई पुलिस लाइन जा रही थी। वाहन पर सवार पुलिस जवानों की ड्यूटी सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर जमुई में लगाया गया है, जिसको लेकर ये जवान मुजफ्फरपुर से जमुई जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस का वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में गिर गई। वहीं इस हादसे की वजह वाहन के चालक को नींद आना बताई जा रही है।

गौरतलब है कि सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जमुई के पकरी गांव में दिवंगत नरेन्द्र सिंह के श्राद्धकर्म में शामिल होंगे । मुख्यमंत्री के सुरक्षा में इन जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी। इसी क्रम में बीएमपी-6 के जवान मुजफ्फरपुर से रविवार को जमुई जा रहे थे। इस दौरान मलयपुर थाना के समीप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। हालांकि सभी जख्मी जवान खतरे से बाहर बताए जाते हैं।