AURANGABAD : जिलाधिकारी ने पोखर निर्माण का किया निरीक्षण ,अपूर्ण योजना को शीघ्र पूरा करने का दिया निर्देश

FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK

औरंगाबाद जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा विशेष केन्द्रीय सहायता (SCA) योजनान्तर्गत सिंचाई प्रक्षेत्र एवं शिक्षा प्रक्षेत्र में कार्यान्वित मदनपुर प्रखंड अन्तर्गत मनिका पंचायत के चौखड़ा गांव एवं बतसपुर गांव के पोखर में शनिवार को इनलेट एवं आउटलेट निर्माण का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल द्वारा बताया गया कि यह योजना वित्तीय वर्ष 2019-20 की राशि से कार्यान्वित की गई है। इस योजना से आस-पास के गांव के सैंकड़ों किसानों के खेतों में सिंचाई का उपयोग होने के साथ-साथ इन गांवों में पेयजल का स्तर भी बरकार रखता है। दूसरा योजना मदनपुर प्रखंड के बनिया पंचायत के बनिया टोला के पोखर में इनलेट एवं आउटलेट निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया जिसमें सहायक अभियंता के द्वारा पृच्छा के क्रम में बताया गया कि अभी तक यह योजना अपूर्ण है। इस पर जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि अतिशीघ्र इस योजना को पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाय।

इसी प्रकार शिक्षा प्रक्षेत्र के अन्तर्गत कुल 29 विद्यालयों में से छः विद्यालयों का निर्माण मदनपुर प्रखंड अन्तर्गत कराया जा रहा है जिसमें एक योजना घटराईन पंचायत के पहरचापी गांव में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय का निर्माण पूर्ण हो गया है। इस विद्यालय के प्रधानाध्यापक को जिला पदाधिकारी द्वारा यथाशीघ्र विद्यालय में बच्चों का पठन-पाठन प्रारंभ करने का निदेश दिया गया, साथ ही पाँच नवसृजित प्राथमिक विद्यालय जो पूर्ण होने की प्रक्रिया में है उन पांचों विद्यालयों को यथाशीघ्र पूर्ण कराने हेतु सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता, सर्व शिक्षा अभियान को निर्देश दिया गया।

Previous post

AURANGABAD: नक्सल क्षेत्र की बहू सुनीता पहले बनी जेल पुलिस, ड्यूटी के दौरान सेल्फ स्टडी कर फिर बनी दरोगा,पति फौजी बन कर रहा है देश की सेवा

Next post

BIHAR : बीएमपी जवानों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी , दर्जनों जवान हुए जख्मी ,सीएम की सुरक्षा में लगी थी डियूटी

You May Have Missed