दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर की हत्या,जांच में जुटी पुलिस

औरंगाबाद। नगर थाना क्षेत्र के अनोज कोलकाता में एक कंपनी में काम करता है। मंगलवार की शाम पांच बजे अपने प्लसर बाइक पर सवार होकर अपने घर से औरंगाबाद बस स्टैंड के लिए निकला था। अनोज के परिजन ने बताया कि व अपने साले के एक साढु ललेन्द्र से लगातार संपर्क में थे। उन्हें ही बाइपास पर बाइक देना था और अनोज को बस से कोलकाता जाना था, लेकिन जैसे ही कामा बिगहा के समीप पहुंचे कि पीछे से पीछा कर रहे अपराधियों ने ओवरटेक कर बाइक रूकवाया और आसानी से सीने में दो गोली दाग दी। कुछ ही क्षण में अनोज अपने बाइक से गिर पड़ा और बेहोश हो गया। आस पास की भीड़ जुटी व इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दी।आगे की पुलिस जुट गई है।

Previous post

AURANGABAD- पुलिस ने  नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोप में डॉक्टर के घर की कुर्की, सम्पत्ति जब्त

Next post

AURANGABAD – शराब कारोबारी के घर से भारी मात्रा में शराब के साथ दो देसी कट्टा व पांच जिंदा कारतूस बरामद

You May Have Missed