AURANGABAD- सगे भाई ने ले ली भाई की जान , शराब पीने को लेकर दोनों में हुआ था विवाद

FRIENDS MEDIA BIHAR DESK

औरंगाबाद (बिहार) भाई – भाई में उत्पन्न हुए विवाद ने इतना गहरा रूप ले लिया कि एक भाई ने दूसरे भाई की पीट-पीटकर जान लेली। मामला कुटुंबा बाजार की बतायी जाती है। मृतक 35 वर्षीय छोटन सिंह अपने भाई धर्मेंद्र सिंह के साथ कुटुंबा के मध्य बाजार में रहता था। शराब पीने को लेकर अक्सर दोनों भाइयों के बीच विवाद होता था। शनिवार को भी हुए विवाद में मंझला भाई धर्मेंद्र सिंह ने पीट पीट कर छोटे भाई की जान ले ली । इधर घटना की जानकारी मिलते थानाध्यक्ष अनंत कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया कि भाई की हत्या कर फरार हुए आरोपी धर्मेंद्र की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की संध्या में ही दोनों के बीच शराब को लेकर हुए विवाद में मारपीट हुई थी।उक्त बाद में छोटे भाई ने अपने मंझले भाई की पिटाई कर दिया था। इसके बाद वह अपने कमरे में अकेले सो रहा था।इसी का लाभ उठाकर धर्मेंद्र ने लाठी डंडे से ताबड़तोड़ उसे पर वार करना शुरू कर दिया। इसके बाद उक्त युवक ने दम तोड़ दिया। घटना को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया।

Previous post

AURANGABAD- व्यवहार न्यायालय, जिला विधिज्ञ संघ में चुनावी सरगर्मी हुई तेज , जल्द होगी नामांकन एवं मतदान तिथि की घोषणा

Next post

22 जनवरी को श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा दिवस के अवसर पर विधि व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के बीच हुई बैठक, किया गया अफवाह से बचने की अपील

You May Have Missed