AURANGABAD- पुलिस ने  नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोप में डॉक्टर के घर की कुर्की, सम्पत्ति जब्त

औरंगाबाद (बिहार) । शुक्रवार को औरंगाबाद पुलिस ने एक नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी देहाती डॉक्टर के घर कुर्की की कारवाई करते हुए उसकी चल -अचल संपत्ति को जब्त कर लिया है। मामला जिले के कसमा थाना क्षेत्र के अरथुआ गांव की है।

जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया कि दिनांक 17 फरवरी 2024 को अरथुआ गांव निवासी एक देहाती डॉक्टर प्रदीप साव के द्वारा एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था , जिसके बाद महिला थाना में उक्त आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म एवं पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया। कांड के अनुसंधान के क्रम में न्यायालय द्वारा निर्गत कुर्की अधिपत्र के आलोक में शुक्रवार को महिला थाना द्वारा आरोपी डॉक्टर के घर कुर्की की कार्रवाई करते हुए उसकी चल-अचल सम्पति जब्त की गई।

Previous post

केंद्रीय विद्यालय में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक का  किया गया आयोजन, बुनियादी सुविधाओं की रखी गयी मांग

Next post

दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर की हत्या,जांच में जुटी पुलिस

You May Have Missed