AURANGABAD- दीपावली से पहले नव चयनित शिक्षक- शिक्षिकाएं नियुक्ति पत्र पाकर हुए हर्षित, एक साथ हजारों अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र

औरंगाबाद । दीपावली से पहले नव चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिलने से कई लोगों के चेहरे पर मुस्कान झलक रही है वही उन पर आश्रित परिवार के लोग भी हर्षित को उठे. गुरुवार को शहर के गेट स्कूल के मैदान में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन कर नवचयनित शिक्षक-शिक्षिकाओं के बीच नियुक्ति पत्र वितरण किया गया. यह आयोजन शिक्षा विभाग की ओर से की गई थी. जिले को 3787 नए शिक्षक मिले हैं जिनमे शिक्षिका भी शामिल हैं . नियुक्ति पत्र पाते ही शिक्षकों के चेहरे पर खुशियां झलकने लगी .

अब शिक्षा को और बेहतर बनाने की जिम्मेवारी इन नवचयनित शिक्षक – शिक्षिकाओं की है . गेट स्कूल के मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में सिर्फ औरंगाबाद ही नही बल्कि दूसरे जिले व राज्यों से भी नवचयनित अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र लेने पहुंचे थे . इस आयोजन में जिला पदाधिकारी समेत कई अधिकारी मौजूद होकर अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया . गुरुवार को 3787 नवचयनित अभ्यर्थियों में 500 अभ्यर्थियों को छोड़कर सभी अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र वितरण किया गया . बाकी बचे अभ्यर्थियों को पटना भेजा गया . जिला पदाधिकारी ने सभी शिक्षकों से अपने दायित्व के साथ बच्चों को बेहतर शिक्षा व मार्गदर्शन देने की अपील की है . वहीं शिक्षा विभाग के द्वारा हजारों अभ्यर्थियों को एक साथ नियुक्ति पत्र देने की व्यवस्था की भी सराहना की .

You May Have Missed