AURANGABAD : डा भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती पर समारोह का हुआ आयोजन , डीएम ने की माल्यार्पण

FRIENDS MEDIA DESK

गुरुवार को जिला पदाधिकारी, सौरभ जोरवाल, उप विकास आयुक्त मंजू प्रसाद एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा बाबासाहेब डा भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती के अवसर पर समाहरणालय स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। इसके अलावा राजकीय अंबेडकर आवासीय बालिका विद्यालय एवं राजकीय अंबेडकर कल्याण छात्रावास के परिसर में बाबासाहेब डा भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती के अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल, राज्य कर आयुक्त नरेश कुमार, राज्य कर संयुक्त आयुक्त सुनील कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी असलम अली एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया गया। इस दौरान इन वरीय पदाधिकारियों द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन किया गया।

माल्यार्पण के पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा राजकीय अंबेडकर कल्याण छात्रावास औरंगाबाद के परिसर का भ्रमण किया गया एवं छात्रावास में चल रहे निर्माण कार्य का अवलोकन किया गया। जिला कल्याण पदाधिकारी असलम अली ने छात्रावास में चल रहे निर्माण कार्य के बारे में जिला पदाधिकारी को अवगत कराया। इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा छात्रावास में उपस्थित छात्रों से मुलाकात की गई एवं छात्रावास में आवासित सभी छात्रों से पूरी लगन से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया गया।

You May Have Missed