AURANGABAD: मदरसा इस्लामिया में आयोजित हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता , हजार की संख्या में छात्र -छात्राओं ने लिया भाग

FRIENDS MEDIA DESK-AURANGABAD

शहर के क्लब रोड स्थित मदरसा इस्लामिया में आयोजित द्वितीय जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा में औरंगाबाद जिले भर से लगभग 1000 की संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। यह परीक्षा शिक्षण संस्थान सक्सेस प्वाइंट औरंगाबाद के द्वारा आयोजित किया गया था जिसे सफल बनाने में दर्जनों शिक्षकों ने भरपूर सहयोग किया। संस्थान के निदेशक मोहम्मद फहीम अहमद ने बताया कि प्रतियोगिता परीक्षा में वर्ग सात से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

इनसे परीक्षा में साइंस, सोशल साइंस और रिजनिंग विषय से संबंधित प्रश्न पूछे गए। 1 घंटे की परीक्षा में कुल 60 प्रश्न पूछे गए। उन्होंने बताया कि अब परीक्षा के बाद आगामी 2 अप्रैल को विजेता प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया जाएगा। इसमें प्रथम विजेता को 3333 रुपए और ट्रॉफी, द्वितीय को 2222 और ट्राफी एवं तृतीय विजेता को 1111 रुपए और ट्रॉफी दिया जाएगा। साथ ही सभी को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। परीक्षा को लेकर सभी छात्रों में एक खास तरह का उत्साह दिखा। क्योंकि पिछले दो सालों से कोरोना महामारी के कारण किसी भी तरह की प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन नहीं किया जा रहा था। इस मौके पर मो दायम, मो वसीम, मो इबरार, नूर आलम, मो रिजवान, मेराज आलम, बाबर, अजमत, दिलशाद, फैजान सहित अन्य मौजूद थे।