AURANGABAD- नगर थानाध्यक्ष की अनूठी पहल , पब्लिक व अधिकारियों ने भी की सराहना

औरंगाबाद। गुरुवार की शाम नगर थाना परिसर में एक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन नगर थानाध्यक्ष पंकज सैनी द्वारा आयोजित कर सभी मीडिया कर्मी , मुहर्रम कमिटी एवं पूजा कमिटी के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया । यह कार्यक्रम शहर में सौहार्दपूर्ण एवं पूरी तरह से शांत वातावरण में दुर्गा पूजा संपन्न करने पर आयोजित की गई थी.नगर थाना द्वारा सम्मान का कार्यक्रम में सदर एसडीओ विजयंत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमानुल्लाह एवं नगर थाना अध्यक्ष पंकज सैनी द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर लोगों को सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लोग मोहर्रम कमिटी एवं दुर्गा पूजा कमिटी के सभी सदस्य सम्मानित किए गए. शहर में पहली बार किसी नगर थाना अध्यक्ष द्वारा ऐसी कार्यक्रम का आयोजन करना एक बहुत ही अच्छी पहल रही. इस पहल की दोनों समुदाय के लोग ही नहीं बल्कि अधिकारियों ने भी सराहा है . अधिकारियों ने भी इसे अनूठी पहल का रूप बताया . एसडीओ विजयंत ने कहा कि जिस तरीके से दोनों समुदायों के लोग आपस मे भाईचारे का परिचय देते हुए शांत वातावरण में दशहरा मनाया है हम इसके लिए सभी को धन्यवाद देता हूँ और उम्मीद करता हूँ कि आगे भी इसी तरह से लोग सभी पूजा , मुहर्रम , ईद , होली मनाते रहेंगे. वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमानुल्लाह ने लोगों बधाई देते हुए कहा कि सभी के सकारात्मक विचार से यह दशहरा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ है .

Previous post

AURANGABAD- मंदिर में मिली आपत्तिजनक समान , डीएम-एसपी पहुंचे घटना स्थल , पुलिस बल कर रही है कैम्प

Next post

AURANGABAD- दीपावली से पहले नव चयनित शिक्षक- शिक्षिकाएं नियुक्ति पत्र पाकर हुए हर्षित, एक साथ हजारों अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र

You May Have Missed