उद्योग विभाग के नाम पर औरंगाबाद से ऑनलाइन फ्रॉड करने वाला युवक नालंदा से गिरफ्तार, 63050 रुपये का युवती से किया था ठगी

औरंगाबाद । साइबर थाना की पुलिस टीम ने ऑनलाइन फ़्रॉड करने वाले एक युवक को नालंदा से गिरफ्तार किया है। गुरुवार को प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए पुलिस उपाधीक्षक डॉ० अनु कुमारी ने बताया कि  दिनांकः-14.06.2023 को साइबर थाना अन्तर्गत प्राथमिकी सं०-01/23, वादनी ज्योति कुमारी, नगर थाना, जिला- औरंगाबाद को उधोग विभाग के फर्जी कॉल के द्वारा कुल-63050 (तिरसठ हजार पचास रूपये) का ऑनलाइन फ्रॉड किया गया था।

कांड के तकनिकी अनुसंधान के क्रम में पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस उपाधीक्षक डॉ० अनु कुमारी के द्वारा टीम का गठन करते हुए अप्राथमिकी अभियुक्त राहुल रंजन भारती को साइबर थाना के टीम, एवं डी०आइ०्यू० सेल द्वारा जिला नालंदा से विशेष छापामारी करते हुए गिरफ्तार किया गया तथा विधि सम्मत कारवाई की जा रही है। अभियुक्त राहुल रंजन भारती, ग्राम -चंडी, जिला- नालंदा का रहने वाला है। अभियुक्त के पास से एक विवो कम्पनी का मोबाईल , दो सिम कार्ड, पि०एन०्बी० / एस०बी०आई० का डेबिट कार्ड बरामद किए गए हैं। वहीं पुलिस उपाधीक्षक डॉ० अनु कुमारी ने बताया कि यह जिला औरंगाबाद, गया, एवं दरभंगा में ये संदिग्ध पाया गया है।