AURANGABAD- पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगा कर अपराधियों ने युवक को पीटा, पुलिस ने हथियार समेत छः का धर दबोचा

औरंगाबाद । पुलिस की मुखबिरी करने के आरोप में एक व्यक्ति की जमकर पिटाई की गई है। वहीं पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई में बुधवार को दिनांक- 03.04.2024 को कसमा थाना अन्तर्गत ग्राम खैरा फिरोज में पुलिस की मुखबरी करने का आरोप लगाकर पिड़ित बन्टी कुमार के साथ मारपीट करने वाले एवं हथियार का भय दिखाकर हत्या की धमकी देने तथा अपहरण का प्रयास करने वाले कुख्यात अपराधकर्मी गोलू सिंह समेत 05 अपराधकर्मियों को 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार किया गया है । अपराधकर्मी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार, दो जिंदा कारतूस, दो मोटरसाईकिल एवं मोबाईल फोन बरामद किया गया है । अपराधकर्मी गोलू सिंह के विरूद्ध औरंगाबाद जिला अन्तर्गत कासमा थाना एवं गया जिला अन्तर्गत गरुआ थाना में हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट के कांड दर्ज है।

प्रेस वार्ता करते हुए एसडीपिओ सदर 2 अमित कुमार ने बताया कि दिनांक-03.04.2024 को समय लगभग 09:30 बजे दिन में बन्टी कुमार अपने ग्रामीण धनंजय कुमार के साथ कासमा थाना अन्तर्गत ग्राम खैरा फिरोज में हो रहे यज्ञ में कथा सूनने के लिये जा रहे थे, इसी क्रम में मंदिर के पास अपराधकर्मी गोलू कुमार अपने साथियों के साथ मोटरसाईकिल से आकर वादी बन्टी कुमार के उपर पुलिस की मुखबरी करने का आरोप लगाकर गाली-ग्लौज एवं मारपीट करने लगा। किसी प्रकार वादी अपना जान बचाने के लिये रोड की तरफ भागा जिसे गोलू सिंह अपने साथियों के साथ खदेड़ कर पकड़ लिया एवं अपने साथ मारपीट करते हुये ले जाने लगा।

इसी क्रम में वहाँ कुछ पूजा समिति के सदस्य पहुँचे जिसे देख सभी लोग भागने लगे इसी बीच पूजा समिति के सदस्यों के सहयोग से एक अपराधकर्मी को पकड़ा गया एवं कसमा थाने की पुलिस को सूचित किया गया। उक्त सूचना प्राप्त होते ही कासमा थाने की पुलिस टीम के द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर पकड़ाये अपराधकर्मी को अपने कब्जे लेकर नाम-पता पूछा गया तो इसने अपना नाम 01. रितेश सिंह उम्र-20 वर्ष, पिता-दिप सिंह, ग्राम-फुलेल बिगहा, थाना-सलैया, जिला-औरंगाबाद बताया। जिसके निशानदेही पर मोटरसाईकिल से भाग रहे चार अपराधकर्मी क्रमशः 02. गोलू सिंह उम्र 25 वर्ष, पिता-राणा सिंह, ग्राम-चिरैला, थाना- कासमा, जिला-औरंगाबाद 03. अनुज कुमार सिंह, उम्र-28 वर्ष, पिता-विश्वनाथ सिंह, ग्राम-लोहरा 04. सौरभ कुमार सिंह उर्फ गोलू सिंह, उम्र-25 वर्ष, पिता-राजेश सिंह, ग्राम-लोहरा बाबू बिगहा 05. अमर कुमार उम्र करीब 25 वर्ष, पिता-स्व० उमा यादव, सा०-लोहरा, सभी थाना कासमा जिला औरंगाबाद को गिरफ्तार किया गया एवं गूप्त सूचना के आधार पर भागे हुये अपराधकर्मी 06. राहुल कुमार उम्र 27 वर्ष, पे०-पिंटू सिंह, ग्राम-मटूक बिगहा, थाना-गुरारू, जिला गया को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। अपराधकर्मी गोलू सिंह के निशानदेही पर खैरा फिरोज गाँव के निकट सड़क किनारे झाड़ी में छुपाकर रखे घटना में प्रयुक्त हथियार एवं दो जिंदा कारतूस के साथ कांड में प्रयुक्त दो मोटरसाईकिल एवं मोबाईल फोन बरामद किया गया है। अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। वहीं एसपी ने बताया कि किसी भी अपराध में अपराधी बक्से नही जाएंगे , अपराधियों की चपेचपे पर है पुलिस की नजर है।