AURANGABAD : इश्क में पागल एक महिला ने शरीर मे लगाई आग , गम्भीर रूप से झुलसी

FRIENDS MEDIA DESK

औरंगाबाद जिले से प्रेम प्रसंग में पागल हुई एक महिला द्वारा खुद को आग लगाकर आत्महत्या की प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के बाद आनन-फानन में महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से इलाज के बाद महिला की हालत को गम्भीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। मामला बारुण थाना क्षेत्र की है। पुलिस घटना की सूचना मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दी हैं। मिली जानकारी के अनुसार गम्भीर रूप से जख्मी महिला की शादी तीन साल पहले हुई थी। उसके बच्चे नहीं हुए। इसी बीच गांव के ही एक लड़के से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। बुधवार की रात वह प्रेमी के साथ पकड़ी गई थी । इस बात को लेकर गुरुवार की सुबह गांव में पंचायती भी हुई। जिसके बाद वह घर मे चली गई और आग लगा ली। किसी तरह से परिजनों ने उसे आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल के लाया गया। जहां उक्त महिला का इलाज करने के बाद बाहर रेफर कर दिया गया।

You May Have Missed