AURANGABAD: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत , विरोध में सड़क जाम,आगजनी

FRIENDS MEDIA DESK


औरंगाबाद जिले में गुरुवार की दोपहर पौथु थाना क्षेत्र के बराही बाजार में एक अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर व आगजनी कर हंगामा कर रहे हैं। मृतक की पहचान फेसर थाना पटोई गांव निवासी कृष्णा यादव के पुत्र संजय कुमार यादव के रूप में हुई हैं। पता चला कि वह सायकिल लेकर किसी काम से बराही बाजार में गया हुआ था। तभी किसी वाहन ने टक्कर मार कर भाग गया।

इधर घटना की सूचना मिलते ही पौथु थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर कर समझाने बुझाने की कार्रवाई में जुटी हुई हैं , लेकिन परिजन घटना स्थल पर ही मुआवजा की मांग पर अड़े हुए हैं। इधर सड़क जाम होने से रफीगंज बेल पथ में दर्जनों वाहनों की लाइन लग गई हैं। वहीं परिजनों की हालत रोते रोते बेहाल हैं।

You May Have Missed