AURANGABAD – चोरी की घटनाओं में फंसे नवालिगों की माँ ने एसपी एवं डीजीपी से लगाई न्याय की गुहार, कहा मुख्य धारा से बच्चों को भटका रही है पुलिस
पुलिस कानुन के नियमों को ताक पर रखते हुए लगभग 36 घंटे थाने में मानसिक तनाव देकर व मारपीट कर एक कागज पर जबरदस्ती साईन करा के न्यायालय को सौंप दिया है।